डॉ. बबलू चौधरी- मनासा ,पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुरा आर.सी.दांगी के नेतृत्व में रामपुरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20.11.2020 की रात्री में मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ कस्बा रामपुरा के भानपुरा दरवाजा के पास बाडे में जुआ खेलते 05 आरोपियों 01.मुकेश पिता कैलाश सोनी उम्र 38 साल निवासी मैनाखाली रामपुरा
02.रवि पिता मोहनलाल नाई उम्र 25 साल निवासी मोची गली रामपुरा
03.इंदर पिता राधेश्याम मकवाना उम्र 46 साल निवासी दर्जी मोहल्ला रामपुरा
04.लक्की पिता मनीष नाई उम 22 साल निवासी सिंगाडा गली रामपुरा 05.कमल पिता भगवती राव उम्र 29 साल निवासी जामपुरा मोहल्ला रामपुरा को मोके से हाजर वली चार्ट एवं ताश पत्ते खेलते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 13790 रूपये नगदी, ताश पत्ते, हाजर वली चार्ट व आरोपीगणो द्वारा घटना स्थल पहुँचने हेतु उपयोग की गई 07 मो.सा जप्त की गई।
पुलिस की आमदरफ्त व दवीश के दौरान अधेरे का लाभ लेकर निम्न 04 आरोपी मोके से फरार हो गये जिन्हें भी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीयो से पूछताछ कर नामजद आरोपी बनाया गया जो निम्न है –
01. शेख जाहिद सदर का भाई सादिक शेख निवासी आवरासात रामपुरा
02. अजय पिता दिनेश सोनी निवासी तम्बाकू गली रामपुरा
03. मुज्जफर उर्फ लियाकत पिता तज्जुबर निवासी मदारबाग रामपुरा
04. वीक्की पंजाबी निवासी पंजाबी मोहल्ला रामपुरा
थाना रामपुरा पर उक्त आरोपीगणो के विरूद्ध अप.क्र. 180/20 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस टीम – सउनि अमरसिंह खराडी, आर. 339 अब्दुल अलीम, आर. 519 अनिल भगोरा, आर.581 ईश्वरसिंह गुर्जर, आर.352 पंकज कुमावत, आर.440 जीवन सिंगाड, आर.361 अनिलसिंह भाटी