नीमच । मध्यप्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जावद में आयोजित आमसभा को संबोधित करने के बाद जगह जगह कांग्रेस के कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं भव्य स्वागत किया श्री सिंधिया ने महामाया भादवमाता के दर्शन किए । भादवमाता मैं पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस विकास की बात करती है । भाजपा के 14 साल के शासन से जनता त्रस्त हो चुकी है अब एक नया सवेरा बनेगा पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैरी विचार धारा अलग है , मैं चाहता हूँ कि मध्यप्रदेश कांग्रेस विकास हो प्रदेश कि जनता खुशहाल रहे ,मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चोहान ने हर जगह अंकुश लगा रखा है जनता कि दृढ शक्ति से प्रदेश में अब बदलाओ आएगा मेरी पहली प्राथमिकता प्रदेश का विकास हो एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जो सरकार महिलाओं कि तथा मातृ शक्ति कि सुरक्षा नहीं कर सकि ऐसी सरकार को शासन में रहने का कोई अधिकार नहीं है । भादवमाता मैं दर्शन के समय श्री सिंधिया जी के साथ कांग्रेस नेता समंदर पटेल, पूर्व विधायक विजेन्द्र सिंह मालाहेड़ा , पूर्व विधायक दत्तीगांव साथ में थे । सिंधिया जी ने पुरे रास्ते में स्वागत के समय किसी की भी फूल माला स्विकार नहीं कि भादवमाता में नीमच जिला असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भगत वर्मा तथा नीमच पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी ने सूत से बनी माला पहना कर स्वागत किया सिंधिया जी संक्षिप्त चर्चा में कहा कि एकजुट होकर कांग्रेस को विजयी बनाना है ।उपस्थिति ग्रामीणों ने आपको माताजी ने आशीर्वाद दिया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने ओर आप मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने ।