नीमच शहर के इतिहास में पहली बार रॉयल राइडर्स दी बुलेट ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर फ्लैश मोब एवं बुलेट रैली का आयोजन किया जा रहा है.यह ऐसा पहला मौका होगा जब नीमच शहर में पहली बार फ्लैश मोब किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रॉयल राइडर्स दी बुलेट ग्रुप इस बार रैली के साथ फ्लैश मोब का भी आयोजन करवाने जा रहे हैं.इस आयोजन में नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन एवं वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. संपूर्ण कार्यक्रम, झंडा वंदन एवं रैली हर वर्ष की तरह लायंस पार्क चौराहे पर प्रातः 9:00 बजे आयोजित किया जाएगा.
उक्त जानकारी रॉयल राइडर्स दी बुलेट ग्रुप के सदस्य प्रद्युमन बाल्दी, मयंक प्लास, केशव चाहर, विक्रम शर्मा, हर्ष गर्ग, धीर लहरी, सनी राठौर एवं रणधीर ने दी.