नीमच सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाईवे मालखेडा चौराहे पर आज एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई वहीं पति और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुण्डला निवासी इंदरमल पिता किशनलाल लक्षकार सुबह अपने गांव से पत्नि गायत्री बाई और छोटे पुत्र को लेकर अपनी मोपेड से नीमच की तरफ निकले तो खुशी खुशी थे पर क्या पता आगें एक ट्रक काल बनकर आयेगा और गायत्री बाई को हमेशा के लिए आगोश मे समा लेगा। मालखेड़ा फोरलाईन फंटे पर तेजगति से आरहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे इंदरमल पिता किशनलाल लक्षकार का हाथ ट्रक के पहिये के नीचे आगया जिसे गंभीर चोटें आई। जोरदार टक्कर से पत्नि गायत्री बाई भी आगे के टायर के नीचें आगई जिससे गायत्री बाई की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना में इंदरमल का छोटा पुत्र भी घायल हो गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । लोगों की सहायता से उन्हें तत्काल नीमच सिविल अस्पताल भेजा गया है।उधर ट्रक सवार मौके से ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। नीमच सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी।