अंचल की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोटरी डायमंड द्वारा गरीब बच्चों के बीच गर्म कपड़े वितरित किए गए । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रोटरी डायमंड के अध्यक्ष हेमंत भंडारी ने बताया कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय बामनबर्डी स्कूल प्रबंधन की ओर से निवेदन आया था कि स्कूल में अध्ययनरत अधिकांश विद्यार्थी गरीब बाहुल्य क्षेत्र से आते हैं। वर्तमान में चल रही शीतलहर और ठंड में उन्हें गर्म कपड़ों की आवश्यकता है। जिसके मद्देनजर क्लब ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय बामनबर्डी पहुंचकर बच्चों के बीच 100 से अधिक स्वेटर, मोजे और टोपे वितरित किए । इस दौरान रोटरी डायमंड के अध्यक्ष हेमन्त भंडारी , सचिव कमल आंजना, कोशाध्यक्ष सौरभ शर्मा, आशीष गर्ग बामनवर्डी, अजित कोठीफोडा, धीरज गांधी, पंकज जैन, प्रवीण गोदावत, प्रमोद शर्मा, गुणवन्त जैन, रतन शर्मा, दीपक ऐरन, रोहित नलवाया एवं शा. प्रा. विद्यालय की ममता यादव, नानूराम आर्य, शिवराज शक्तावत, खेलसिंह भूरिया, हीरालाल मांदोरिया मौजूद रहे ।