नीमच काटजू मार्केट के पीछे विगत दिनों डेढ शो वर्ष पुराना हरा भरा नीम का वृक्ष काटने की विरोध में सोमवार को संकल्प पर्यावरण मित्र संस्थान है जिला कलेक्टर अजय सिंह गंगवार को शिकायत करने के बाद श एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया तत्पश्चात जिला वन मंडल अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अलग-अलग ज्ञापन दिया गया कार्यवाही की मांग की गई शिकायत और ज्ञापन में बताया गया कि बगैर किसी सक्षम शिव कृति के नगरपालिका के अधिकारियों ने कुछ प्रबुद्ध प्रभावशाली लोगों से सांठगांठ कर रविवार के दिन काजू मार्केट की दुकानें बंद रहती है उसका फायदा उठा कर नगरपालिका कर्मचारियों ने डेढ़ शो वर्ष पुराना नीम का पेड़ काट दिया गया जबकि एक नीम का पेड़ 15 वर्ष पुराना होकर ना तो सड़क के बीच में आ रहा था और न ही आमजन को किसी को परेशानी थी इस पेड़ से आमजन को दुकानदारों को गर्मी के मौसम में शुद्ध हवा और छाया मिलती थी सैकड़ों की तादाद में शाम के समय पक्षी इस पेड़ पर अपना बसेरा करते थे नगरपालिका के कर्मचारियों ने इस पेड़ को जमींदोज कर दिया नगर नगर पालिका के कर्मचारी ट्रैक्टर ट्राली में भरकर मौके से पेड़ की डालियां ले गए इस मामले में संकल्प रिया में तो संस्था ने रविवार के दिन ही काजू मार्केट के दुकानदारों के सामने पंचनामा बनाकर इसकी नाम दर्ज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की सोमवार के दिन संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था ने जिला कलेक्टर मुख्य नगरपालिका अधिकारी से कार्रवाई करने की ज्ञापन में मांग की गई इस मौके पर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष जगदीश शर्मा उपाध्यक्ष राकेश वर्मा रितु नागदा सचिव किशोर बागड़ी कोषाध्यक्ष रमेश मौरे नीमा लामा दुलीचंद कनेरिया शिवनारायण चौधरी काटजू मार्केट दुकानदार संघ के मुकेश ने नवाया अनिल विनायक का डा अरशद कुरेशी इकबाल भाई घड़ी वाले राजेश बैरागी आदि दुकानदार उपस्थित थे