अवैध रूप से चल रहा था सोनोग्राफी सेंटर
मंदसौर! पुलिस ने एक अवैध रूप से चल रहे सोनोग्राफी सेंटर पर छापा मारकर वहां से भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाले उपकरण सहित कई दस्तावेज जप्त किए हैं, मौके से स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी डॉक्टर कैलाश गर्ग के खिलाफ पंचनामा बनाकर उसे हिरासत में लिया है ।
मंदसौर के नई आबादी क्षेत्र स्थित रोम टावर के पास गली में स्थित इस अवैध रूप से चल रहे सोनोग्राफी सेंटर के बारे में प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि यहां पर अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण कराया जा रहा है ,प्रशासन ने पुलिस की सहायता से मौके पर छापामार कार्रवाई की वहां से सोनोग्राफी मशीनऔर भ्रूण लिंग परीक्षण करने के पर्याप्त उपकरण और सबूत मिले ।मौके से शासकीय दवाइयां भी मिली जो कि यहां पर उपयोग में लाई जा रही थी।
प्रशासन ने सोनोग्राफी सेंटर को सील कर दिया है और यहां पर उपयोग में ली जा रही मशीनें भी सील कर दी है। आरोपी डॉक्टर कैलाश का कहना है कि उसका सोनोग्राफी सेंटर वैध रूप से चल रहा है लेकिन प्रशासन दुर्भावना वश इस तरह की कार्रवाई कर रहा है। यहां पर कोई भी भ्रूणलिंग परीक्षण नहीं किया जाता था ।