नीमच -नीमच जिले में पिछले 10 अगस्त को कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा के बाद कांग्रेस के ही एक नेता एवं नीमच विधानसभा से दावेदार तरुण बाहेती पर कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया था। जिसमें तरुण बाहेती को कुछ गंभीर चोटें आई थी और उसके चलते उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया था जहां उनका इलाज चल रहा है । उसके पश्चात से ही पुलिस प्रशासन एवं तरुण बाहेती के शुभचिंतकों द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी । हाल ही में तरुण बाहेती के खासमखास माने जाने वाले युवा नेता संदीप राठौर अपने फेसबुक पर एक पोस्ट की है जिसमें उसने तरुण बाहेती पर हमला करने वालों में महेश गुर्जर नामक युवक जो भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी है उसका होने का खुलासा किया है । क्योंकि संदीप राठौर जिस वक्त तरुण बाहेती पर हमला हुआ वहां मौजूद थे और उन्होंने बीच-बचाव भी किया था । ऐसे में यह साफ है कि हमला करने वाले की पहचान कर ली गई है और जल्द ही पुलिस उस तक पहुंच जाएगी वहीं दूसरी और फेसबुक पर ही हमला करने वाले के साथ कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर के भी फोटो वायरल हो रहे हैं । ऐसे में हमला करने वाले को उमराव सिंह गुर्जर के साथ भी जोड़ा जा रहा है वहीं दूसरी ओर उमराव सिंह गुर्जर के समर्थक इसका विरोध कर रहे है ।