भोपाल–/प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार 10 से 13 अक्टूबर तक सामूहिक अवकाश लेकर जिला मुख्यालय के सामने धरना देंगे, यदि उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो 14 से बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे राजस्व अधिकारी संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे अधिकारियों का कहना है कि वे तीन साल से संसाधन के अभाव से जूझ रहे हैं। सितंबर में 23 से 30 तारीख तक जिलास्तर पर विधायकों को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा, लेकिन समय नहीं दिया गया, राजस्व अधिकारी संघ का कहना है कि संवर्ग के अधिकारियों की वेतन ग्रेड पे समकक्ष पदों से कम ने है, इसके लिए कई बार सरकार को पत्र लिखे जा चुके हैं।