नीमच यहां जवाहर नगर स्थित बगीचे में निवासी एक परिवार मजदूरी का काम करता है, सोमवार सुबह करीब 10 बजें पूरा परिवार स्थानिय चंद्रभंवर के सामनें की और मार्ग पर मजदूरी करनें गया था, उसी दौरान उस परिवार की बहू गर्भवती राधीबाई भी परिवार के साथ मजदूरी करनें वाली जगह पर मौजूद थी, जहां एक और पूरा परिवार तपती धूप में मजदूरी कर रहा था, वहीं दूसरी और परिवार की गर्भवती राधीबाई तेज धूप होनें के चलतें चंद्रभंवर में लगे पेड के नीचें छाव देख वहां जाकर बैठ गई
उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार क्रमांक- एमपी.44.सीए.2131 आई और महिला राधीबाई को टक्कर मार दी, घटना में राधीबाई गंभीर घायल हो गई, जिसके बाद परिजनों और मोके पर मौजूद अन्य लोगों ने महिला को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया
जिसके बाद गर्भवती महिला राधीबाई के परिजनों ने पूरी घटना की शिकायत स्थानिय केंट थानें में दर्ज कराई है, पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा- 279, 337, 184 में प्रकरण दर्ज किया है, अब पुलिस मामलें की जांच कर रही है
राधीबाई गर्भवती है, उसके पेट में 7 माह का मासूम है, जिसने अभी तक दूनिया भी नहीं देखी है, डॉक्टरों ने महिला की हालत को गंभीर बताया है, अब देखना यह है कि इस गरीब महिला और उसके पति को न्याय के तौर पर क्या मिलता है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।