नीमच । रामपुरा नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद सोनी की अरावली पहाडी पर सीसी रोड निर्माण की शिकायत के साथ कई मामलों में राज्य शासन तक शिकायतें पहुंची थी, जिसके बाद संयुक्त संचालक सोमनाथ झारियां ने अरावली पहाडी सीसी रोड निर्माण के मामलें में जांच की थी ।
जांच के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष की संलिप्त भूमिका रही, साथ ही निर्माण को लेकर भी कई अनियमितता पाई गई, जिसके बाद राज्य शासन द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष गोविंद सोनी को तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष पद से हटा दिया है ।नगर पालिका अधिनियम की धारा 1961 – 14 तथा धारा 51 के तहत पद से हटाने कि कार्यवाही कि गई है । रामपुरा नगर पालिका परिषद में भाजपा का कब्जा है ।