नीमच- नमो ग्रुप द्वारा नमो एप दिवस के अवसर पर सभी सदस्यों द्वारा नमो एप डाउनलोड किया गया और 2019 में फिर मोदीजी प्रधानमंत्री बने उसके लिए केन्द्र सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुचने का संकल्प लिया।
नमो ग्रुप के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओ ने एक साथ नरेन्द्र मोदी एप को डाउनलोड किया साथ ही लगातार नमो एप्प को डाउनलोड कराने का अभियान चलाया जायेंगा जिससे मोदी जी द्वारा किये गये कार्यो को जन जन तक पंहुचा सके । आज देश में मोदीजी के एक आहवान से स्वच्छ भारत अभियान में जन क्रांति आई है। आज देश में स्वच्छता के लिए सभी आगे आये है। इस तरह मोदी जी की हर जन कल्याण योजनाओं को हर वर्ग तक पहुचाने के लिए नमो एप के माध्यम से नमो ग्रुप लगातार जनता के बिच कार्य करेंगा।