नीमच I बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम धामनिया में गत 13 अक्टूबर को 20 वर्षीय नवविवाहिता वर्षा पति नीरज शर्मा ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी I नवविवाहिता की मौत के मामले में मृत्तिका के पीहर वालो ने वर्षा के ससुराल वालो पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने आरोप भी लगाये थे I मामले की जाँच नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला द्वारा की गई, आज जांच उपरांत बघाना थाना प्रभारी आर सी दांगी ने सीएसपी के निर्देश पर आरोपी नीरज शर्मा के खिलाफ धारा 304 बी में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया