मंदसौर, जिलें के अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भोलिया स्थित ज्ञान सागर स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, कार्यक्रम के दौरान होनें वालें भगतसिंह और सुखदेव के बलिदान पर होनें वालें नाट्य की रिहर्सल छात्र प्रियांशु मालवीय कर था
इस दौरान फांसी के इस नाट्य ने छात्र की जांन की ले ली है, जी हां, घटना में छात्र की मौत हो गई है, घटना के बाद जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को फंदे से नीचें उतारा, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलें की जांच शुरू की है