नीमच।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मन्दसौर संसदीय क्षेत्र के नीमच जावद मनासा गरोठ में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो इसको लेकर आज चुनाव आयोग के आब्जर्वर अधिकारी श्री करमेगम एस ( ias) पहुँचे नीमच जिनके पास सामान्य प्रेक्षक नीमच मनासा जावद गरोठ क्षेत्र का चुनाव सम्बंधित मामले को लेकर हर बिंदु पर बारीकी से कार्य करेंगे केंद्रीय सामान्य प्रेक्षक श्री करमेगम एस के मोबाईल नम्बर 9406946241 व लैण्डलाईन नम्बर 07422297304 है लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर सामान्य प्रेक्षक के रूप में जिले में उपस्थित हो गये जो जिले के संवेदनशील बूथ स्ट्राँग रूम सामान्य पोलिंग स्टेशन तथा निर्वाचन सम्बंधित कार्यवाही संचालित करेंगे