मध्य प्रदेश में नीमच कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव की अनोखी पहल अपने बंगले पर उग आएंगे ऑर्गेनिक सब्जी ऑर्गेनिक सब्जी तैयार करने के लिए लगाया वर्मी कंपोस्ट बनाने की वर्मी काई जिसमें केंचुए और गोबर से बनेगी वर्मी कंपोस्ट एक गाय से जो गोबर निकलेगा उसे हर महीने बनाई जाएगी ऑर्गेनिक खाद खाद का उपयोग सब्जी पेड़ पौधे फल फ्रूट आदि को मिलेगा बढ़ने के लिए अच्छा खाद वर्मी बेड इकाई लगाते हुए उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कुशवाहा जी और हरित कृषि राज ऑर्गेनिक सर्विस के डायरेक्टर हरिमोहन योगी नखत बना कर के कैसे ऑर्गेनिक सब्जियां उगाई जाए का तरीका बताया