नीमच। पुलिस अधीक्षक महोदय राकेश कुमार सगर के निर्देशन में चलाये जा रहे वारंट तालीमी अभियान के अन्तर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राजीव कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला नीमच की अंतर्राज्यीय वारंट तामिली टीम ने थाना जीरन जिला नीमच के अपराध क्रमांक 175/2013,प्रकरण क्रमांक 1655/2013 धारा-279,338 भादवी में पिछले 06 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी घनश्याम पिता मांगुजी गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ग्राम करमडास चौकी ठिकोला थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा राजस्थान को ग्राम करमदास राजस्थान से गिरफ्तार किया।
ज्ञात हो कि उक्त स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच द्वारा 1000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।
*उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक विजयसिंह तोमर,सहायक उपनिरीक्षक जाकिर हुसैन मंसूरी,प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे,प्रधान आरक्षक सुरेश कटारिया,आरक्षक कन्हैयालाल राठोड़, आरक्षक विक्रमसिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*