नीमच यहां बघाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नीमच कृषि उपज मंडी मैं सोयाबीन के शेड के नीचे जुआ खेलते हुए 6 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 40 हजार रुपैया जप्त किया गिरफ्तार जुआरियों के आयुष पिता विजय जैन निवासी स्टेशन रोड नीमच चंदन पिता शंकर फुलवानी टीआईटी कॉलोनी प्रशांत पिता ओम प्रकाश निवासी सीआरपीएफ रोड नीमच विक्रम सिंह पिता मोहन सिंह चौहान सीआरपी रोड नीमच कमल पिता मांगीलाल नायक निवासी राम अवतार कॉलोनी नीमच काफी समय से नीमच कृषि उपज मंडी में जुआ खेलने की पुलिस को शिकायत मिलती रही है पुलिस को चाहिए की कृषि उपज मंडी में और भी शेड के नीचे चल रहे जुआरियों की धरपकड़ करें