नीमच-आज सुबह गहरी नींद में सोये नीमच के तेल कारोबारी कैलाश धानुका को पता ही नहीं था की बाराती बनकर जोलोग आये है वे उनकी बरात निकालने आये है, जी हां आज सुबह पांच बजे करीब एक दर्जन गाड़िया तेल कारोबारी कैलाश धानुका की धानुका इंडस्ट्रीज़ के सभी ठिकानों पर पहुंची और फिर क्या था चैन की नींद सोये कैलाश धानुका की नींद उड़ गयी आयकर विभाग के यह अफसर इन सभी ठिकानों पर प्रवेश कर गए और बाहर से टाला लगा दिया किसी को न तो बाहर निकलने की इज़ाज़त है न अंदर जाने की गौरतलब है की कैलाश धानुका तेल कारोबार की दुनिया का बड़ा नाम है सोयाबीन का तेल उत्पादन करने वाले धानुका ने बेहिसाब सम्पत्ति बनाई धानुका पर नीमच मंडी में पूरी खरीद नंबर दो में करने के आरोप भी लगते रहे है । धानुका पर हमेशा से ही केंद्रीय जांच एजेंसियों की नज़र रही है आज आयकर विभाग की रेड के बाद अनुमान लगाया जा रहा है। की और भी एजेंसिया इस जांच में शामिल हो सकती है ।
मंदसौर और जावरा में भी छापे – उधर मंदसौर के बड़े कारोबारी अम्बिका साल्वेक्स के साथ जावरा की अमृत रिफायनरी पर भी आयकर विभाग की रेड चल रही है । सूत्रों ने बताया की समूचे अंचल में जितने बड़े पैमाने पर ये तेल कारोबारी आकूत धन सम्पदा जमा कर चुके है यह रेड दो दिन तक चल सकती है ।