नीमच। जिला प्रशासन भाजपा शासन के दबाव में काम कर रहा है। कांग्रेसजन आज दोपहर 1 से 2 बजे तक फव्वारा चौक पर शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करना चाह रहा था । जीसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी पहले तो अनुमति दे ही नही रहे थे।
जब कांग्रेसजनों ने जोर दिया तो मात्र 15 मिनिट का समय धरने के लिये स्वीकृत किया। जब कि ये समय मुख्य मंत्री के नीमच आने के पूर्व का समय था। इससे साफ लगता है प्रशासन भाजपा के जनप्रतिनिधियों के इशारे पर दबाव में काम रहा है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता ब्रजेश मित्तल ने कहा कि कांग्रेसजन आज नीमच में आ रहे मप्र भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज जी से 15 सालों के काम का जनता हिसाब मांग रही है। यही हमारी मांग थी कि प्रदेश का हर वर्ग परेशान है 15 सालो के शासन का जवाब दो । मित्तल ने कहा कि भाजपा शासन में नागरिकों के मौलिक अधिकारों का भी हनन किया जा रहा है जिसकी काँग्रेस पार्टी घोर निंदा करती है।