नीमच। सृष्टि के प्रथम पत्रकार देवऋषि नारदमुनि की जयंति के उपलक्ष्य में जिला प्रेस क्लब नीमच व विश्व संवाद केंद्र नीमच के तत्वावधान में आज 14 जून को दोपहर 12 बजे सीएसव्ही आग्रोहा भवन नीमच पर व्यख्यान समारोह का आयोजन रखा गया है। जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यवक्ता श्री हितेश शंकरजी(राष्ट्रीय चिंतक व प्रधान संपादक पांचजन्य) रहेंगे तथा अध्यक्षता डॉ. पं. मिथिलेश नागर(राष्ट्रीय संत एवं भागवत भास्कर) करेंगे। कार्यक्रम को कवियत्री प्रेरणा ठाकरे भी संबोधित करेगी। उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सचिव भारत सोलंकी, कोषाध्यक्ष अब्दुल हुसैन बुरहानी, सहसचिव कमलदास बैरागी, कार्यकारिणी सदस्य ललितसिंह चुंडावत व राजू नागदा दास्सा ने सभी पत्रकारों से कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है।