नीमच/मनासा : नीमच 10 जनवरी 2022, अतिवृष्टी एवं ओलावृष्टी से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का अर्न्तविभागीय दल बनाकर एक सप्ताह में सर्वे कार्य पूर्ण करवाये और दस दिवस में पीडित किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाये। यह निर्देश मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को वीडियों कॉफ्रेसिंग के जरिये अतिवृष्टी एवं ओलावृष्टी से फसलों को हुए नुकसान, रोजगार दिवस पर रोजगार मेलों के आयोजन की तैयारियों और कोविड नियंत्रण संबंधी समीक्षा बैठक में दिए गए। वीडियों कॉफ्रेसिंग में एनआईसी कक्ष नीमच में कलेक्टर मंयक अग्रवाल जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।मुख्यमंत्री चौहान ने अतिवृष्टी एवं ओलावृष्टी से प्रभावित गॉवों का सर्वे सारा एप के माध्यम से करवाने के निर्देश देते हुए कहा,कि सर्वे की सूची ग्राम पंचायत में चस्पा की जाये व गॉव में वाचन किया जाये, और जनप्रतिनिधियों को भी सूची उपलब्ध करवाये। किसानों को मुआवजे का भुगतान उनके खाते में ही किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 12 जनवरी को रोजगार दिवसपर आयोजित होने वाले रोजगार मेलों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि म.प्र.के ईतिहास की पहली घटना है,कि रोजागर दिवस पर एक दिन में प्रदेश के 5 लाख से अधिक लोगों को स्वरेाजगार से जोडने के लिए उन्हे स्वीकृति पत्र वितरित किए जा रहे है। उन्होने कहा कि वे रोजगार दिवस पर विभिन्न जिले के हितग्राहियों से वर्चुअली संवाद भी करेगें। उन्होने प्रदेश में कोविड से बचाव सुरक्षा एवं उपचार की व्यवस्थाओं की भी जिलेवार समीक्षा की और आवश्यक निर्देश भी दिए।