नीमच । चालू वर्षा काल में नीमच तहसील में बारिश ने पिछ्ले कई सालों के रिकार्ड ध्वस्त कर दिये। दिनांक 1 जन 19 से 15 सितम्बर 19 तक कुल 1526 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है, जो की 60 इन्च के लगभग होती है। गत वर्ष 1 जून से 15 सितम्बर 18 के दरमियान 1241 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। अभी तक दर्ज हुई बारिश के पश्चात भी समाचार लिखे जाने तक बारिश का दौर जारी है। नीमच जिले में कुल औसत 1569.6 वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा मनासा तहसील में 1878 मिमी तथा सबसे कम जावद मे 1305 मिमी दर्ज की गई है।