नीमच। विधानसभा चुनाव के पहले शराब माफियाओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, रविवार शाम बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने राजस्थान से नीमच जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे कंटेनर से 23 लाख 25 हजार रुपए कीमत की विदेशी बियर बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी तुषारकांत विद्यार्थी को अवैध शराब की बड़ी खेप राजस्थान से मध्यप्रदेश में लाने की सूचना मिली थी, जिसपर तत्काल टीम बनाई गई। जीरन में हाल ही पदस्थ किये गए प्रोबेशनरी डीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, टीआई कैलाश चौहान एवं टीम ने सीमावर्ती गांव माता का खेड़ा – आवरीमाता रोड़ चीताखेड़ा पर घेराबंदी कर राजस्थान की ओर से आए कंटेनर क्रमांक एच आर 67 बी 377 को रोक तलाश ली गई। जिसमे से एक हजार पेटी मेक्सिकन कंपनी की कोरेना बीयर की निकली।जिसमें 24000 वोट बीयर बोतल थी, कुल 8520 बल्क लीटर बियर जप्त की गई। जिसकी कीमत 23 लाख 25 हजार रुपए बताई गई है। मौके से आरोपी जसवीर पिता जलेरसिंह जाट निवासी कथोड़ा, सोनीपत हरियाणा और रामेश्वर पिता रघुवीर सिंह जाट निवासी आदर्श नगर पहुना, सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से अवैध शराब की खेप के स्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है।