नीमच पुलिस कप्तान तुषारकान्त विद्यार्थी के मार्गदर्शन में बघाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 10 लाख रुपए केश के साथ पृथ्वी सिंह पिता पशुपतिनाथ सिंह उम्र 33 निवासी द्वारकापुरी नीमच को गिरफ्तार किया है ! जानकारी के मुताबिक बघाना पुलिस ने क्लेन्द्री मस्जिद के यहा पर सफेद रंग की एक्टिव में से 10 लाख रुपए बरामद किए है, पृथ्वी सिंह ने पुलिस को बताया कि यह पैसा मंडी व्यापारी का है और किसानों को देने के लिए ले जा रहा था, किन्तु उसका कोई हिसाब कितान नही देने पर एसआईटी की टीम ने 10 लाख रुपए जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रहे है! उक्त कार्रवाई में एसआई अमित सारस्वत और उनकी टीम के कॉन्स्टेबल पंकज कुमावत, अंकित मोड़, अल्पेश बैरागी,अनिल पाटीदार की सरहानीय भूमिका रही !