नीमच में आज भारतीय किसान संघ के सदस्य एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार कैसी तिवारी को ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया विगत दिनों शीतलहर व पाले से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर फसल बीमा दिलवाया जाए। कृषि उपज मंडी में हो रहे अवैध वसूली लाल गुलाब द्वारा उपज की तो, अवैध रूप से हो रहे आढत प्रथा बंद की जाए, जिले भर की सब्जी मंडी में किसानों से 8 से 10% अवैध वसूली की जा रही है उसे तत्काल बंद किया जाए। जिले में जहां भी बिजली के ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड हो रहे हैं उन्हें बंद कर बड़े ट्रांसफार्मर लगवाए जाएं। कनावटी रोड पर स्थित टूरिस्ट होटल के पास रासायनिक खाद की जो फैक्ट्री है उससे केमिकल युक्त धूल उड़ती है जो आसपास के खेतों में जमकर फसलों को नुकसान पहुंचा रही उसे तुरंत रुकवाया जाए । सहित किसानों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने आज ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग की। साथ ही भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने मुख्य मंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपते हुए किसानों को प्रति वर्ष रकबे के आधार पर 8000 रूपये प्रति एकड़ बैंक खाते में अनुदान देने की मांग की