नीमच, मंदसौर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, ऐसें में नीमच की और से जानें वाली ट्रैने तेज बारिश के चलतें प्रभावित होगी, बारिश ज्यादा होनें के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसकें कारण ट्रैक नजर नहीं आ रहा है, ऐसें में यात्रियों की जान को जोखिम में ना डालतें हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है, अब राजस्थान की और से जितनी भी ट्रैन नीमच आती है और नीमच से मंदसौर जाती है, वह सभी ट्रैन बारिश को देखतें हुए मंदसौर नहीं पहुंचेगी