नीमच यहां आज 9 अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर नीमच कांग्रेस द्वारा साईं 6:00 बजे एक विशाल रैली गांधी भवन नीमच से पुस्तक बाजार घंटाघर बारादरी और टैगोर मार्ग होती हुई फोर जीरो बिजली घर के यहां समाप्त होगी इस कार्यक्रम मैं कई वरिष्ठ कांग्रेसी एवं राष्ट्रीय भावना से जुड़े आम जनता शामिल होगी कार्यक्रम में बाहर से आए अतिथि गण भी भाग लेंगे इस हेतु कांग्रेस ने व्यापक तैयारियां कर ली है और कांग्रे साथियों को सूचना भेजकर से ज्यादा संख्या में कांग्रेश की तिरंगा यात्रा एवं मशाल रैली में भाग लेने की अपील की है