नीमच यहां आए आंधी तुफान ने नगरपालिका कर्मचारियों की लापरवाही की पोल खोल कर रख दी। जिसका ताजा उदाहरण कमल चोक पर हल्की फुल्की हवाओं के. चलते एक गुलमोहर का पेड़ गिर गया जिसके चलते कार मालिक को काफी नुकसान हुआ है अब बात करे नगरपालिका की शहर की सड़कों पर अब भी. कितने ही पेड़ ऐसे. है जो सड़क पर झुक रहे. या फिर सुख कर गिरने की तैयारी में है नगरपालिका को चाहिए बारीश पुर्व सड़क पेड़ नालों के रखरखाव का ध्यान दे।