नीमच यहां बीती रात पुरानी नगर पालिका के पास केंद्रीय विद्यालय के पीछे किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया विवाद इतना बड़ा की मारपीट की नौबत आ गई बाद में दोनों पक्ष के लोग नीमच कैंट थाने पर पहुंच गए देखते ही देखते बड़ी संख्या में दोनों समुदाय के लोग थाने के बाहर एकत्रित हो गए मामले की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला थाने पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया सूत्रों की मानें तो मामला दो समुदाय के बीच का होने से एसडीएम शाक्य भी थाने पहुंच गए थाने के बाहर जमा हुई भीड़ को पुलिस को तितर-बितर करना पड़ा उधर कैंट थाने से मिली जानकारी के अनुसार बाइक चलाने की बात को लेकर विवाद हुआ था जबकि थाने के बाहर मौजूद लोगों ने बताया कि मामला छेड़छाड़ का है उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टैगोर मार्ग पर दस्त बढ़ा दी और दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई होना बताया