नीमच। बेदाग छवि और बेहतरीन पुलिसिंग को अंजाम देने वाले ईमानदार अफसर राकेश कुमार सगर ने सोमवार को एसपी का पदभार ग्रहण किया। श्री सगर नीमच में पहले एएसपी रह चुके है। क्राइम कंट्रोल के रूप में वे नीमच में अमिट छाप जोड चुके है। नीमच की भौगोलिक स्थिति के बारे में तो वाकिब है ही साथ ही हर वर्ग से पहले से वाकिब है। अनुभवी और ईमानदार अफसर के रूप में पूरे प्रदेश में उनकी अलग ही पहचान है। जब वे शाम को एसपी कार्यालय पहुंचे तो उनका स्वागत पुलिस विभाग के अधिकारी— कर्मचारियों ने किया।