नीमच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज फॉर्म उठाने की अंतिम तारीख थी। इस दौरान जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 2 की अभ्यार्थी लीला बाई पति भेरूलाल भील निवासी दौलतपुरा को भाजपा के कार्यकर्ता फार्म उठाने के लिए लाए थे। इस बात की सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लगी तो बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वार्ड क्रमांक 2 के अभ्यर्थी को जबरन ले जाने लगे। इस पर कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। इसी दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता लीलाबाई को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर कलेक्टर कार्यालय से लेकर चले गए। इस पर अभ्यर्थी के पति भेरूलाल भील ने कांग्रेस नेता तरुण बाहेती पर अपहरण का आरोप लगाया। इसी दौरान तरुण बाहेती ने भी उपरोक्त आरोप को नकारते हुए कहा कि मेरे द्वारा अभ्यर्थी को नहीं ले जाया गया है और आनन-फानन में फोन लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पुनः वार्ड क्रमांक 2 के अभ्यर्थी को तत्काल कलेक्टर कार्यालय लाया गया। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 2 के अभ्यर्थी ने अपना फार्म उठा लिया है। वहीं दोबारा जब अभ्यर्थी के पति भेरूलाल से बात की गई तो उसने कहा कि मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है। हम लोगों ने अपनी स्वेच्छा से फॉर्म उठाया है।