नीमच यहां शहर की उदय विहार कॉलोनी जिसमें एक नामचीन ट्रैवल संचालक द्वारा मकान किराए पर लेकर ट्रेवल्स की आड़ में देह व्यापार का बिजनेस जोर शोर से चला रहे हैं जिसको लेकर मोहल्ला वासियों ने आवाज उठाई इसकी सूचना पुलिस को दी यहां मिली जानकारी के अनुसार उदय विहार के मकान नंबर 110 में ट्रैवल्स संचालक राम गोपाल पिता नंदलाल महेश्वरी मूलनिवासी भीलवाडा उम्र 69 साल दो युवतियों वाह दो युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा पकड़े गए दोनों युवक नाहरगढ़ निवासी दिनेश पिता शंकर लाल पाटीदार कथा पप्पू लाल पिता मेघराज पाटीदार बताए गए हैं युवतियां एक 38 वर्ष एवं दूसरी देव इस 03 वर्ष की है पुलिस ने धारा 370 व 3 4 5 अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है वहां मौजूद लोगों का कहना था कि यहां पर कुछ मनचले मंडी व्यापारी और बिगड़ैल रहीस जादे भी अपने साथ युवतियों को लेकर मकान में एस करने आते हैं ट्रैवल्स संचालक वातानुकूलित रूम उपलब्ध करा देते नीमच पुलिस को कॉलोनी वासियों ने धन्यवाद दिया