नीमच यहां चार बच्चों की मौत को लेकर मातम पसरा हुआ है किसे मालूम था राम देवरा तीर्थ यात्रा पर जाने से एक साथ चार बच्चे काल के गाल में समा जायेगें एकता कॉलोनी निवासी गब्बुलाल चौधरी सिकली घर के दो पोते एक पोती एंव एक मासुम नवासी कि पानी मे डुबने से अकाल मौत हो गई
प्राप्त जानकारी अनुसार गब्बु चौधरी अपने परिजनो के साथ दो दिन पुर्व नीमच से बाबा रामदेवरा के दर्शन करने हेतु दो पहिया एंव चार पहिया वाहन से यात्रा पर निकले थे
लेकिन रास्ते मे शुक्रवार को शाम पांच बजे करीब जोधपुर के जंगल मे बह रही नदी मे स्नान करने के लिये रूके जहां पानी मे नहाते समय चार मासुमो के डुबने से मोत हो गई
जैसे ही यह खबर नीमच पहुंची समुचे एकता कॉलोनी मे शोक कि लहर छा गई रात करीब दो बजे चारो मासुमो का शव नीमच लाया गया।
मरने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार है दिव्या (8) साल, समर (7)मीनाक्षी (8) साल युवराज (6) हैं ये हादसा जोधपुर में हुआ परीवार के साथ तलाब में नहाने उतरे थे।