नीमच मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी का आज 12सितम्बर को नीमच आगमन पर स्वणर्कार समाज नीमच के द्वारा श्री अजमीड़ वाटिका (अजमीड़ चोराहे ) पर स्वणर्कार समाज नीमच के पदाधिकारियों एवं समाज के युवाओ तथा वरिष्ठ जनो व्दारा भव्य स्वागत किया गया, कमलनाथ जी ने सबसे पहले महाराजा अजमीड़ जी कि प्रतीमा पर माल्यार्पण किया , कमलनाथ जी को स्वणर्कार समाज ने महाराजा अजमीड़ का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया ,तथा आई पी सी कि धारा 411तथा 412 में संशोधन की माँग को लेकर ज्ञापन भी दिया गया , तथा इस अवसर पर एक ज्ञापन दैकर यह भी माँग की गई कि होने वाले विधानसभा चुनाव में नीमच विधानसभा क्षेत्र से स्वणर्कार समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए स्वणर्कार समाज समिति नीमच एवं जिला स्वणर्कार समाज नीमच ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को ए क ज्ञापन देकर यह माँग की है स्वणर्कार समाज नीमच से जिला कांग्रेस नीमच के महामंत्री ड़ाक्टर पृथ्वी सिंह वर्मा को विधानसभा क्षेत्र से नीमच टिकट दिया जाए, कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने ज्ञापन लेने के बाद समाज जनो से कहा कि आई पी सी कि धारा 411 तथा 412 में संशोधन कर वाने के लिए मे स्वर्ण व्यवसायी यो कि लड़ाई लड़ रहा हूँ तथा कहा कि विधानसभा में स्वणर्कार समाज को प्रतिनिधित्व देने पर कांग्रेस संगठन विचार विमर्श करैगा यह भी माँग की गई हैकि पुरे प्रदेश से कमसै कम पांच टिकट स्वणर्कार समाज को विधानसभा में दिए जाएँ , इस अवसर स्वणर्कार समाज समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सोनी एवं सचिव भगत वर्मा , विरेन्द्र सोनी , प्रदीप वर्मा , स्वणर्कार समाज के वरिष्ठ ड़ाक्टर पृथ्वी सिंह वर्मा बहादुर सोनी , अरूण वर्मा, महेश सोनी, दिलीप वर्मा, गोपाल शरण वर्मा , ड़ाक्टर राकेश वर्मा, जितेन्द्र कुमार सोनी, महावीर वर्मा, सोरभ सोनी, राजेन्द्र वर्मा, एस एन चोकड़ीवाला , राजेश सोनी, गोरव बंदूक सही बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थिति थे ।