नीमच। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मनासा विकासखंड के ग्राम लसुड़िया इस्तमुरार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर जिला पंचायत सदस्य पुरालाल जी धनगर ने माल्यार्पण कर गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर नेशनल युथ वालंटियर प्रवीण राठौर ने मद्य निषेध के तहत गांधी जी के नशामुक्ति के आंदोलन के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर ग्राम पंचायत लसूड़िया इस्तमुरार के सरपंच दुर्गाबाई मालवीय सचिव गोपाल जी जाट ग्राम रोजगार सहायक कैलाश जी धनगर व और बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।