नीमच।वार्ड नंबर 16 पूरन गंज पटेल प्लाजा के पीछे बड़ा हादसा हुआ। जानकारी अनुसार पटेल प्लाजा के पीछे एक मकान में गुब्बारे फुलाने का गैस सिलेंडर फटने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, बताया जा रहा है कि यह भवन इस्लाम तिगाला का है जिसे राजश्री वस्त्रालय के संचालक को किराए से दे रखा था।जिसमें दोनो युवक नाइड्रोजन गैस के गुब्बारे बनाने का कार्य करते थे। जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक्त गुब्बारे फुलाने का कार्य चल रहा था।विस्फोट इतना खतरनाक था कि आसपास के 200 से 300 लोग जमा हो गए ,मौके पर वार्ड नंबर 20 के पार्षद साबिर मसूदी व उनके साथ नगर पालिका के कुछ कर्मचारी पहुंचे और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाने में मदद की। जिसके बाद कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंची और जिला चिकित्सालय से घायल युवक निखिल फुलवानी व अरुण लालवानी को उदयपुर रेफर किया गया।दोनों युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।