नीमच। देश के पत्रकारों के सशक्त संगठन आईसना का एक दिवसीय संभागीय अधिवेशन नीमच जिले में पहली बार होने जा रहा है जिसमें नीमच जिले सहित अन्य कई संभागो के पत्रकार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। आइसना जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहरा एवं सह मीडिया प्रभारी अफजल कुरेशी ने बताया कि जिला अध्यक्ष हरीश अहीर के नेतृत्व में होने जा रहे इस पहले संभागीय अधिवेशन को लेकर जिले के पत्रकारों में हर्ष का माहौल है, जिसमे पत्रकारो के हितो सुरक्षा और अधिकारो के साथ प्रशासनिक तौर पर पत्रकार साथियो को उचित सम्मान जैसे विभिन्न गंभीर मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवधेश भार्गव के मुख्य आतिथ्य में एवं एन.पी. अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मध्यभारत वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, सतीश सिंह सिकरवार राष्ट्रीय महासचिव आइसना, नवनीत जैन प्रदेश अध्यक्ष आइसना, रामविलास शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, मुकेश वाहने प्रदेश सचिव आइसना के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। कार्यक्रम दिनांक 30 जून को दोप.12 बजे से स्थानीय जय जिनेंद्र रिसोर्ट इंदिरा नगर नीमच में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम को लेकर आइसना जिलाध्यक्ष हरीश अहीर ने जिलेभर के सभी पत्रकार साथियो को आमन्त्रित किया है। कार्यक्रम पश्चात सहभोज आप सभी पत्रकार साथियो के साथ होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में नीमच जिला आइसना टीम द्वारा पुरा सहयोग किया गया।