मनासा यहाँ तहसील के कंजार्डा से लगभग 7 किलोमीटर दूर भरड़ादोह में परीवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए गये हिरालाल पिता भगवान लाल धाकड़ उम्र लगभग 32 वर्ष झरने में नहाते वक़्त पैर फिसल जाने से 100 फिट निचे बहते पानी में गिर जाने से मौत हो गई जैसे ही खबर गांव में पहुचीं हिरालाल को निकालने की बहुत कोशिश की रात अधिक हो जाने से कोशिश बेकार रही सुबह पुलिस ने मौके पर पहुच कर पानी में लोहे की जाली डाल कर हिरालाल का शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया