मालखेड़ा। नीमच सिंगोली सड़क मार्ग पर एक.पिकअप और मोटरसाइकिल मे जोरदार टक्कर हो गई जिससे मोटरसाइकिल सवार की दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई है। मालखेड़ा गांव और चौथामील के बिच मे टर्न परलोडिंग वाहन पिकअप और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल चालक नरेंद्र मैघवाल नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना को देखकर वहां भीड़ जमा हो गई तथा मृतक के गांव नवलपुरा बताया जा रहा है जंहा से लोग घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।बताते हैं मृतक की पहचान उसकी जेब में मिले दस्तावेज और लोगों की पहचान के आधार पर सामने आई हैं जिसमे मृतक का नाम नरेंद्र मैघवाल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है मृतक नीमच के व्यावसायिक संस्थान बाली कलेक्शन पर कार्य करता था। मृतक का विवाह साल भर पहले जावद तहसील के ग्राम ढाबी मे हुआ था। लोगों का कहना था कि अगर हेलमेट पहनी होती तो शायद इस दुर्घटना में जान बच जाती क्यों की मृतक के सर मे गंभीर चोटें लगी है जिससे मौके पर ही मृत्यु हो गई है।