नीमच। आरोपी ईशु को उसके पिता स्वयं थाने लेकर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। केंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार दोपहर आरोपी ईशु के पिता सुनील अम्ब स्वयं ही ईशु को थाने लेकर पहुंचे थे। जहां उसकी गिरफ्तार होने के बाद आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि बीते दिनों शहर की अम्बेडकर काॅलोनी निवासी युवती ने ईशु नामक युवक की शिकायत थाने में की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इस पूरी घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया था। जिसे सोमवार को उसके पिता स्वयं थाने लेकर पहुंचे है।