जावद। पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री घनश्याम जी पाटीदार की देहदान यात्रा नीमच से जावद पंहुची। पूर्व मंत्री घनश्याम पाटीदार की अंतिम इच्छा थी कि उनकी मृत्यु पश्चात उनके शरीर का वे देहदान करे। जिसके बाद जिसके बाद श्री पाटीदार की देहदान से लायंस क्लब को यह 35वां देहदान मिला है, आम जनता के दर्शन के बाद श्री पाटीदार के पार्थिव देह को लायंस क्लब को सौंपा गयां
जावद मे कांग्रेस नेताओ ने दी श्रद्धांजली— जैसे ही पूर्व मंत्री स्व. श्री घनश्याम जी पाटीदार की देहदान यात्रा जावद पंहुची बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन व नगरवासी श्री पाटीदार के अंतिम दर्शन करने के लिऐ बस स्टेशन पंहुचे जहा पर उनके पार्थिव शरीर पर सभी ने पुष्पहार अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांंजलि अर्पित की एवं शोकाकुल पाटीदार परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाऐ प्रकट की ।