नीमच यहां पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन के घर बीती रात 20 से 25 युवक घर पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया इधर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हंगामा करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 10:30 बजे 20 25 युवाओं का दल पप्पू जैन के निवास पर पहुंचे और जमकर उत्पात मचाया प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि मामला लेन-देन का लग रहा था सुमित राठौड़ निवासी भोलाराम कंपाउंड नगर पालिका अध्यक्ष घर पहुंचा था वह बंद कमरे में मारपीट की जा रही थी सूचना पर कुछ मीडिया कर्मी एवं पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन ऐसे कोई हालात नजर नहीं आए कुछ देर के बाद हंगामा शांत हो गया और सुमित राठौर नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ मौके से चला गया इधर एसपी ने कार्यवाही के निर्देश निर्देश दे दिए हैं उधर पुलिस सुमित राठौड़ नामक युवक की तलाश में जुटी हुई है