पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी श्री अशोक प्रेमी का ह्रदयघात होने से असमय दुःखद निधन हो गया,
अशोक प्रेमी ने अपने समय मे नीमच फुटबॉल को ऊचाइयों तक पहुँचाया ।
साथ ही वह अहीर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी थे ।
धर्मिक व्यक्तित्व के धनी श्री प्रेमी एक मांगलिक कार्य में शरीक होने अहमदाबाद गए थे वहा से आज सुबह अपनी कार से नीमच के लिए रवाना हुए थे तभी रास्ते मे उन्हें अचानक ह्रदयाघात की पीड़ा हुई और उनकी मृत्यु हो गई ।
श्री प्रेमी की मृत्यु की खबर मिलते ही अहीर समाज और फुटबाल जगत से जुड़े लोगों शोक की लहर छा गई ।