नीमच के पूर्व मंडी अध्यक्ष राजू तिवारी,और तस्करों का कनेक्शन ! कालूखेड़ा पुलिस की एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाही में बड़ा खुलासा,पढ़े खबर
जावरा। शुक्रवार को रतलाम जिले के कालूखेड़ा थाना प्रभारी मधुबाला राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध अफीम का परिवहन कर जा रहे दो बाइक सवारों धनराज पाटीदार व दिनेश पाटीदार को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 950 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। पकड़ाये दोनों आरोपी ग्राम गोगरपुरा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर के निवासी बताये जा रहे है।
थाना प्रभारी मधु राठौर ने बताया की पुलिस गिरफ्त में आये दोनों ही तस्करों ने पुलिस पूछताछ मेें खुलासा किया कि वह यह माल नीमच के पूर्व मंडी अध्यक्ष राजू तिवारी को देने जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक पकड़ाये दोनों ही तस्कर अवैध मादक पदार्थ यहां वहां से खरीदकर इकट्ठा कर के माल वाहक का कार्य करते है। वहीँ आरोपी धनराज पाटीदार ने अपने खुलासे में बताया कि वह पूर्व में भी राजू तिवारी को माल दे चूका हैं।