नीमच । डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम कार्यक्रम आयोजन समिति निम्बाहेड़ा एवं सांध्य दैनिक जयमालवा परिवार नीमच, निम्बाहेउ़ा के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम की तृतीय पूण्यतिथि पर आज षनिवार दोपहर 2 बजे विवेकानंद सर्कल कम्यूनिटी सभागार निम्बाहेडा पर श्रद्धांजली, संगोष्ठी एवं पुरूस्कार वितरण एवं प्रतिमा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा । समिति संरक्षक जयमालवा के सम्पादक जयकुमार प्रेमी अहीर, संयोजक अशरफ मेव ने बताया कि कार्यक्रम में सर्वोदय मिडिल स्कूल एवं निशात एकेडमी के विद्यार्थी भी सहभागी होगें । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा, चम्पालाल जीनगर, समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक अषोक नवलखा, विशिष्ठ अतिथि निम्बाहेड़ा नपा अध्यक्ष कन्हैयालाल पंचोली, नपा उपाध्यक्ष पारसमल पारख, पुलिस उपअधिक्षक गोपीचन्द्र मीणा, श्रीसेवा संस्थान निम्बाहेड़ा, उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद खान, समाजसेवी सद्दाम मेव, पार्षद प्रदीप मोदी, निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष प्रेमकुमार बाहेती, विशेष आमंत्रित अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डाॅ जे.एम.जैन, भजन जिज्ञासु पीआरओ सुरेश झंवर, बालमुकन्द राठी, अय्युब खान, पार्षद एकता सोनी, अख्तर पटेल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सलीम खान होगें ।