नीमच- प्रदेश सरकार द्वारा 03 मार्च को राष्ट्र प्रेम एवं शहीदों के बलिदान सैनिकों के शौर्य को समर्पित कार्यक्रम भारतीयम का प्रदेश स्तर के साथ साथ जिला स्तर पर भी आयोजित किया जारहा हैं जिला कांग्रेस नीमच के अध्यक्ष अजित कांठेड़ ने बताया कि म.प्र. कांग्रेस के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया जारहा हैं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के प्रवक्ता भगत वर्मा ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में जिले तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी जनप्रतिनिधी विभिन्न मोर्चा संगठनों विभागों के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी स्थानीय संस्थाओं के जन प्रतिनिधी तथा विशेष रूप से स्वतंत्राता संग्राम सेनानी कांग्रेस के सक्रीय कार्यकर्ताओं से विशेष रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है। उक्त कार्यक्रम जिला जनपद पंचायत कार्यालय नीमच में 3 मार्च को सांय 06 बजे आयोजित किया गया है। भारतीयम कार्यक्रम का आयोजन देश भक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया जारहा है।