नीमच। प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया नीमच सीटी थाना अंतर्गत गांव राजपुरिया मे चोरों द्वारा बालाजी मंदिर के दानपात्र को गिलेंडर से काटकर उसमें से पैसे चुराकर करके मंदिर के पुजारी को बंधक बनाया बनाया था और सीसीटीवी कैमरे डीवीआर और दो मोबाइल भी चोरी कर ले गए थे। मामले को साइबर सेल के माध्यम से प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे द्वारा ट्रेस कर मंदिर मे चोरी करने वाले चोरो को गिरफ्तार किया गया था। गांव राजपुरिया निवासियों द्वारा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर से कहां गया था उक्त मामले ट्रेस करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने की बात कही थी गांव वासियों के सहयोग से प्रधान आरक्षक कैलाश कुमरे, देवीलाल डिगा, नंदसिह चंद्रावत को एसपी जिला कलेक्टर और मंदिर संमिती द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।