नारायण सोमानी@जावद। नीमच पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सागर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे स्थाई वारंट तमिल अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा, जावद एसडीओपी एम. एल. मोरे, जावद थाना प्रभारी कन्हैयालाल दांगी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी के नेतृत्व में सरवानिया महाराज पुलिस टीम द्वारा विगत 10 वर्षों से जावद थाने के प्रकरण क्रमांक 442/ 2009 धारा 138 एन आई एक्ट में स्थाई फरार वारंटी आरोपी मदनलाल पिता नोंदराम रावत मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी जगेपुर मीणा को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी आरक्षक अजीज खान, आरक्षक लक्ष्मी नारायण शर्मा, आरक्षक सौरभ सिंह, आरक्षक नटराज झाला आदी की सराहनीय भुमिका रही।