नीमच। रिश्तेदार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे बाइक सवार एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। घटना में जहां मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं, पिता गंभीर रुप से घायल है। हादसा फर्शी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर मारने से हुआ है। परिवार लक्ष्मीपुरा गांव से आमली में आयोजित शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पत्थर से भरे ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। सरवानिया चौकी प्रभारी आईके तिवारी ने बताया कि चौकी क्षेत्र के मड़ावदा के समीप पत्थर से भरे बिना नंबर के ओवरलोड ट्रैक्टर ने बाइक एमपी 44 एमएम 9755 को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दुर्घटना में बाइक पर सवार शिवलाल पिता खेमराज उम्र 20 वर्ष निवासी लक्ष्मीपुरा मोरवन, मुन्नी बाई पति खेमराज उम्र 35 साल की मौत हो गई। वहीं, खेमराज पिता भुवानाराम उम्र 37 साल निवासी लक्ष्मीपुरा मोरवन घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है। ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।